सूरजकुंड मेला में आयोजित करवाई गई स्कूली टैटू प्रतियोगिता में मॉडर्न बी.पी.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का रहा दबदबा

0
193

फरीदाबाद (सूरजकुंड)(नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में मेला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों की जूनियर व सीनियर श्रेणियों में प्रतियोगिताएं मेला परिसर में ही आयोजित करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूली विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में बुधवार को तत्काल (एक्सटेंपोर) और रेडियो जॉकी की जूनियर व सीनियर श्रेणी में तथा टैटू की विभिन्न समूहों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आयोजित की गई तत्काल (एक्सटेंपोर) जूनियर प्रतियोगिता में 09 विद्यालयों के कुल 31 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें अवर लेडी ऑफ फातिमा कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल की जैनी भट्ट ने प्रथम, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल कि मोक्षिता शर्मा ने द्वितीय तथा सेंट पीटर्स स्कूल कि आयुषी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर श्रेणी की एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में 09 विद्यालयों के कुल 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की हिमानी शर्मा ने प्रथम, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की अनुष्का अधाना ने द्वितीय तथा आइडियल पब्लिक स्कूल की वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में रेडियो जॉकी की जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के कुल 27 समूहों में स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेडियो जॉकी की जूनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में आइडियल पब्लिक स्कूल के अराध्या श्रीवास्तव ने प्रथम, सैफरन पब्लिक स्कूल की खुशी सुनेजा ने द्वितीय तथा शिर्डी साईं बाबा स्कूल की दृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रेडियो जॉकी की सीनियर श्रेणी की प्रतियोगिता में शिर्डी साईं बाबा स्कूल की तान्या ने प्रथम, सेंट एंथोनी सेकेंडरी स्कूल की राशि शिरोमणि ने द्वितीय तथा शिर्डी साईं बाबा स्कूल की सोफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टैटू प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के कुल 30 समूहों में स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें मॉडर्न बी.पी.पब्लिक स्कूल के तुषार, प्रियांशु व अजय ने प्रथम, मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल की रितु, सुमन व अनामिका ने द्वितीय तथा मॉडर्न बी.पी.पब्लिक स्कूल की प्रिया, फरवीन व प्रिया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित करने के उपरांत ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।